Home » फ़िल्म ‘आर्टिकल 15’ के ख़िलाफ़ दायर हुई याचिका, 28 जून को होगी सुनवाई

फ़िल्म ‘आर्टिकल 15’ के ख़िलाफ़ दायर हुई याचिका, 28 जून को होगी सुनवाई

by pawan sharma

आगरा। 28 जून को रिलीज होने जा रही मूवी आर्टिकल 15 का विरोध तेज होता चला जा रहा है। अधिवक्ता मैदान मोहन शर्मा के बाद अब अधिवक्ता आशुतोष श्रोत्रिय ने फ़िल्म बैन करने की मांग उठाई है। अधिवक्ता आशुतोष ने इस फ़िल्म की रिलीज को रोकने के लिए आगरा के जिला न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिका में डॉ मदन मोहन शर्मा वादी हैं। इस मामले में कोर्ट ने शासन से जवाब मांगा है जिसकी अगली सुनवाई 28 जून को होगी।

आगरा में आर्टिकल 15 मूवी का ब्राहृमण समाज विरोध कर रहा है। डॉ मदन मोहन शर्मा के नेत्रत्व में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ताओं ने खून से पत्र लिखकर राष्ट्रपति को संबोधित पत्र जिला प्रशासन को सौंपा था। अब ​मूवी की रिलीज के विरोध में पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक फिल्म में ऊंची जाति के अभियुक्तों द्वारा नीची जाति से दुष्कर्म और हत्या का अपराध करने का जिक्र है साथ ही जाति आधारित संवाद और टिप्पणियां हैं। आयुष्मान खुराना ​अभिनीत मूवी आर्टिकल 15 मूवी 28 जुलाई को देश भर में रिलीज हो रही है।

अधिवक्ता आशुतोष श्रो​त्रिय ने बताया कि इस फ़िल्म के माध्यम से ब्राह्मण समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जिससे ब्राह्मण समाज बर्दाश्त नही करेगा। इस फ़िल्म को लेकर याचिका दायर की गई है जिसकी अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी। फिलहाल इस फ़िल्म को लेकर चल रहे विरोध के बीच फ़िल्म निर्माताओं ने इस फ़िल्म की रिलीज़ की तारीख आगे नही बढ़ाई है लेकिन देखना होगा कि जिला न्यायालय में याचिका दायर होने पर फ़िल्म निर्माता क्या कदम उठाते है।

Related Articles

Leave a Comment