बीती रात हुई मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इस बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों की आलू सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बड़े बड़े आकार के गिरे ओलो ने खेतों पर खड़ी आलू गेहू सरसों आदि फसलों को तबाह कर दिया है।
बीती रात आगरा, शिकोहाबाद व फिरोजाबाद शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। कुछ ही मिनटों में गड़गड़ाहट के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। तकरीबन 20 मिनट तक बड़े बड़े आकार के गिरे ओलों ने फसलों को बर्बाद कर दिया तो वहीं लगातार हुई बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया जिससे आलू की फसल को काफी नुकसान हो गया है।
किसानों का कहना था कि बेमौसम हुई बरसात ने आलू के साथ सरसो व गेंहू की फसल बर्बाद कर दी है। पहले से ही किसान परेशान है और इस बरसात ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। किसानों का कहना है कि खेतो में पानी के साथ ओले जमा हो गए है। किसानों ने सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
फ़िरोज़ाबाद उप जिलाधिकारी एकता सिंह का कहना था कि बीतीरात हुई मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को नुकसान हुआ है। किसानों के नुकसान की जांच कराकर रिपोर्ट बनाई जा रही है जिसे जिले को भेजा जाएगा जिससे प्राकृतिक आपदा में मिलने वाली मदद किसानो तक पहुँच सके।