Home » फतेहाबाद के गाँव में वन माफ़िया सक्रिय, काटे जा रहे हरे पेड़

फतेहाबाद के गाँव में वन माफ़िया सक्रिय, काटे जा रहे हरे पेड़

by pawan sharma

फतेहाबाद। वायु प्रदुषण विश्व व्यापी समस्या बन गयी है। इस समस्या से आगरा जिला भी अछूता नही रह है। बढ़ रहे प्रदूषण के कारण आगरा जिले के साथ साथ प्रदेश और देश मे की हावो हवा प्रदूषित होती चली जा रही है। वायु प्रदुषण को रोकने और स्वच्छ वातावरण के लिए सरकार वृक्षारोपण पर जोर दे रही है। इतना ही नही जुलाई माह के वृहद स्तर पर आगरा जिला और प्रदेश में वृक्षारोपण होना है।

लेकिन जहां एक ओर सरकार पर्यावरण की रक्षा करने के लिए हरियाली बढ़ाने के लिए पौधों को रोपने का काम कर रही है तो दूसरी वन माफिया इस अभियान पर पलीता लगा रहे हैं। वन माफिया बैखोफ होकर हरे पेड़ों पर आरी चला रहे हैं। हरे पेड़ो को काटने का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चार पांच लोग एक साथ कई पुराने हरे पेड़ो को काटने के लगे हुए है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया। वन अधिकारी तुरंत घटना स्थल पहुँच गए और जांच पड़ताल शुरु कर दी।
हरे पेड़ काटने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो फतेहाबाद तहसील के निबोहरा गांव का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि माफिया इस क्षेत्र हावी है जो वर्षों पुराने हरे पेड़ों को काटकर अपने अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे ‌हैं।

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर वन क्षेत्राधिकारी प्रेमनाथ तिवारी मौके पर पहुँच गए। वन क्षेत्रा अधिकारी को भी हरे पेड़ काटे हुए मिले। वन अधिकारी ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है और आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Comment