Home » नशे में चूर सिपाही ने रेलवे स्टेशन पर मचाया उत्पात, जीआरपी ने किया चालान

नशे में चूर सिपाही ने रेलवे स्टेशन पर मचाया उत्पात, जीआरपी ने किया चालान

by pawan sharma

शिकोहाबाद। गुरुवार दोपहर एक बार खाकी फिर शर्मशार हो गई। शराब के नशे में सिपाही ने रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा। जीआरपी ने शराबी सिपाही का मेडिकल कराकर दफा 34 में चालान कर दिया। 

एक शराबी खाकी वर्दी पहन कर रेलवे स्टेशन पर प्लेट फार्म दो पर हंगामा कर रहा था। यात्रियों के साथ अभद्रता के साथ ही अजीबो गरीब हरकत कर लोगों को परेशान करने लगा। काफी समय तक सिपाही के उत्पात और ज्यादती को देख कर जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने सिपाही को मेडिकल के लिए भेजा। सिपाही ने मेडिकल के दौरान अस्पताल में भी जमकर हंगामा किया। साथी सिपाहियों के पैरों पर गिर पड़ा। डॉक्टर से भी उलूल जुलूल बातें करने लगा। अस्पताल में मौजूद तीमारदार और मरीजों ने सिपाही की हरकतों पर उसकी निंदा की।

इस दौरान मीडिया कर्मी ने जब उसका फोटो खींचा और वीडियो बनाना शुरू कर दिया, तो सिपाही अपने हाथों से चेहरा ढकने का प्रयास करने लगा। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि ब्रजेश कुमार सिपाही शराब पीकर प्लेट फार्म पर हंगामा कर रहा था, उसका मेडिकल कराकर उसका दफा 34 में चालान कर दिया है। 

Related Articles

Leave a Comment