Home » किसान के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में किसान नेताओं ने डीएम-एसएसपी से की मुलाक़ात

किसान के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में किसान नेताओं ने डीएम-एसएसपी से की मुलाक़ात

by pawan sharma

आगरा। दो दिन पहले फतेहबाद तहसील में किसान शिवचरण पुत्र नेकराम निवासी गाँव मुराबल थाना क्षेत्र फतेहाबाद के साथ तहसीलदार किशनमुरारी दीक्षित और उसके स्टेनो द्वारा मारपीट किये जाने से किसानों में आक्रोश पनप रहा है। इस घटना से नाराज आक्रोशित किसान नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी के साथ साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार फतेहबाद के खिलाफ जिला प्रशासन से विभागीय कार्यवाही और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह से कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इस मुलाकात के दौरान किसानों ने पीड़ित किसान की व्यथा और समस्या से उन्हें रूबरू कराया और पीड़ित किसान को इंसाफ दिलाने की मांग की।

मामला फतेहाबाद तहसील से जुड़ा है। पीड़ित किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए गया था। पीड़ित किसान इस योजना से संबंधित कागजात तहसीलदार को दिखाने पहुँचा तो तहसीलदार ने गाली गलौज़ कर दी। किसान ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और उसे पुलिस के सुपुर्द भी कर दिया।

किसान नेता श्याम सिंह चाहर का कहना था कि किसान अन्नदाता है। अगर जिले में अन्नदाता के साथ इस तरह का बर्ताव होगा तो उसे बर्दाश्त किया जाएगा। अगर किसानों के साथ इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हुई तो किसान प्रशासन की जड़ें उखाड़ कर ईंट से ईंट बजाने को तैयार है।

भाकियू (राष्ट्रवादी) के जिला अध्यक्ष सोमवीर यादव ने साफ कहा कि अगर किसान के साथ अभद्रता करने वाले तहसीलदार के खिलाफ सख़्त से सख्त कार्यवाही नही हुई तो किसान अपने स्वाभिमान के लिए आंदोलन के लिए विवश होंगे।

Related Articles

Leave a Comment