आगरा। थाना एत्माद्दौला के रामबाग चौराहे पर ऑटो चालकों के बीच सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया और कुछ ही पल में विवाद बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। चौराहे पर ही ऑटो चालकों में जमकर आपसी मारपीट हुई। इस मारपीट में करीब सात-आठ लोग घायल हो गए।
बताया जाता है चौराहे पर दोनों ऑटो चालक सवारियों को अपने-अपने ऑटो में बैठाने की जिद कर रहे थे। तभी गर्मी में दोनों चालकों का पारा भी गर्म हो गया और विवाद मारपीट में बदल गया। घटना के दौरान न तो चौराहे पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद था और घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर चौकी स्थित होने के बावजूद भी कोई पुलिसकर्मी मौके पर भी नहीं पहुंचा।
रामबाग चौराहे पर ऑटो वालों की वजह से रोजाना ही कोई ना कोई बवाल या तो आपस में या फिर यात्रियों के साथ होता रहता है। अब तो वैसे भी एसएसपी अमित पाठक का स्थानांतरण हो गया है। शायद यही कारण है कि ऑटो वालों में पुलिस का कोई भी खौफ नजर नहीं आ रहा है।