आगरा। भारतीय सेना के विमान आईएएफ एएन 32 को लापता हुए 6 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इस विमान के साथ इसमें सवार जवानों का कोई सुराग नहीं लग सका है। लापता हुए विमान को लेकर केंद्र सरकार और रक्षा विभाग द्वारा भी कोई बयान जारी नही किया गया है जिससे कांग्रेसियों ने नाराजगी व्यक्त की है।
शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से लापता हुए विमान में सवार जवानों की सकुशल वापसी के लिए चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष हवन किया गया। विधि विधान से हवन करने के दौरान कंग्रेसियो ने भगवान से उनकी सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेसियों का कहना था की एक अभिनंदन की वापसी को लेकर जिस तरह से भाजपा ने और प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव से पहले माहौल बनाकर उसका राजनीतिक लाभ लिया लेकिन अब भारतीय सेना के एक विमान के लापता हुए 6 दिन बीत गए। उस विमान और उसमें सवार लोगों की सरकार को कोई फिक्र नही है क्योंकि लोकसभा चुनाव सम्पन्न जो हो गए है।
कांग्रेसियों का कहना था विमान में सवार सैनिकों के लापता होने के बाद उनके परिवार में हड़कंप मचा हुआ है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ऐसे में केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय की ओर से उस विमान की खोज में चल रही कार्यावाही की कोई जानकारी नही दी जा रही है। सरकार जल्द से जल्द उस लापता विमान और सैनिकों को खोज कर उनके परिजनों तक पहुंचाना चाहिए।