Home » सीएम योगी के कानपुर दौरे के दौरान विधायक अमिताभ बाजपेई ने कराया मुंडन, जाने क्यों

सीएम योगी के कानपुर दौरे के दौरान विधायक अमिताभ बाजपेई ने कराया मुंडन, जाने क्यों

by admin
MLA Amitabh Bajpai made Mundan during CM Yogi's visit to Kanpur, know why

Kanpur. मुख्यमंत्री योगी के शहर आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आया। विरोध प्रदर्शन के शंका के चलते पुलिस ने सपा और प्रसपा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों काे घर पर ही नजरबंद कर दिया। भारी संख्या में विधायक के आवास के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस की इस कार्यवाही से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई आक्रोशित नजर आए। जिस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर शहर में थे उस समय सपा के विधायक बाजपेई ने अपने आवास के बाहर पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में मुंडन करा दिया और अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। सपा विधायक के मुंडन कराए जाने की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही हैं।

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से की गई व्यस्थाओं को निरीक्षण करने के लिए पहुँचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। सर्किट हाउस में 15 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री नगर निगम के कोविड कमांड सेंटर पहुँचे और उसका निरीक्षण किया।

इस दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेई उनसे मिलकर कानपुर की वास्तविक स्थिति से अवगत कराना चाहते थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उनके आवास पर डेरा डाल दिया। अपने आवास से ना निकलने से आक्रोशित विधायक ने घर के बाहर ही मुंडन कराया और अपना आक्रोश व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को भी अफसर दबाने में जुटे हुए है। मुख्यमंत्री कोविड की समीक्षा बैठक करने शहर आये हैं और सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की है लेकिन विपक्ष के जनप्रतिनिधियों को जाने नहीं दिया गया है। इसी का विरोध जताते हुए अपने आवास के बाहर मुंडन करवाया है।

Related Articles