आगरा में अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की लगातार कार्यवाई चल रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसीएमओ अजय कपूर के नेतृत्व में आगरा थाना एत्माद्दौला स्थित रामादेवी अस्पताल पर निरीक्षण किया और अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम टेडी बगिया स्थित रामा देवी चैरिटेबल हॉस्पिटल पहुंची जहां उन्होंने सभी कागजात चेक किए।
वहां पर नया स्टाफ होने के कारण उनको नॉलेज नहीं थी साथ ही मानकों के अनुरूप कुछ जगह पर कमियां मिली। ऑपरेशन थिएटर में एसी खराब मिला, साथ ही जीएसटी के कागज पूरे नहीं थे। वहीं डॉक्टर ना होने के कारण उनसे स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जवाब मांगा गया है और नोटिस भी जारी किया गया है।
रामा देवी हॉस्पिटल के बाद टीम हाथरस रोड स्थित जेके हॉस्पिटल में पहुंची जहां हॉस्पिटल के संचालक डॉ धर्मेंद्र से टीम के सदस्यों ने पूछताछ की, साथ ही एसीएमओ अजय कपूर ने सभी कागज सही तरीके से रखरखाव के निर्देश दिए।