आगरा। शहर में चोरी की वारदातें बढ़ रही है। अपराधी बैखोफ होकर चोरी और लूट की वारदात को तो अंजाम दे रहा है लेकिन अब अज्ञात चोर मंदिरों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। बीती रात अज्ञात चोरो ने न्यू आगरा थाना क्षेत्र के बल्केश्वर यमुना घाट स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर में रखी दान पेटी सहित देवी देवता की प्रतिमा से आभूषण भी चुराकर ले गए। मंदिर के महंत ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ कर व सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
मंदिर के महंत ने बताया कि रात करीब 2 बजे तक सब कुछ समान्य था लेकिन सुबह मन्दिर के ताले टूटे हुए मिले। मंदिर के ताले टूटे देखकर पैरों तले जमीन खिसक गयी और मंदिर से जुड़े लोगों को फोन कर इसकी सूचना भी दी।
मंदिर के महंत ने बताया कि अज्ञात चोर मंदिर की दान पेटी का सहित देवी देवताओं के आभूषण चुराकर ले गए हैं। दान पेटिका में करीब 20 से 25 हज़ार रुपये थे। चोर देवी माँ का एक हार वह अन्य कुछ आभूषण चोरी कर ले गए हैं। महंत ने बताया कि मंदिर के लगे सीसीटीवी में अज्ञात चोर कैद हो गए है। अज्ञात चोरों की संख्या दो है जो मंदिर के ताले तोड़ रहे है।
क्षेत्रीय पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे ले लिए है और महंत की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही शुरु कर दी है।