Home » मिट्टी की ढाय गिरने से 4 बच्चे दबे, एक बच्ची की मौत

मिट्टी की ढाय गिरने से 4 बच्चे दबे, एक बच्ची की मौत

by pawan sharma

आगरा। थाना डौकी क्षेत्र के गांव समोगर में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के 4 बच्चे समोगर घाट के पास मिट्टी खोदते समय मिट्टी की ढाय गिर गयी। इस मिट्टी की ढाय में चारों बच्चे दब गए। जगह सुन शाम होने के कारण काफी समय तक चारों बच्चे ही उस मिट्टी की खान में दबे रहे। जिसके बाद खान में दबने के कारण एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। बालिका की मौत हो जाने से बालिका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतका बालिका का नाम सरोज पुत्री मांगीलाल निवासी थाना डौकी समोगर है। जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष थी।

बताया जाता है कि समोगर घाट के पास कुछ लोग मिट्टी लेने गए थे जिनके साथ बच्चे भी थे। मिट्टी निकालते समय मिट्टी की ढाय अचानक से ऊपर गिर पड़ी जिसमे चार लोग दब गए। अन्य बच्चों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रमीण मौके पर पहुँच गए और पुलिस व प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी। मिट्टी की ढाय गिरने की सूचना पर प्रशसनिक अधिकारी मौके पर पहुँच गए। जेसीबी से मिट्टी की ढाय हटाने पर तीन लोगों को सकुशल निकाल लिया गया लेकिन 12 वर्षिय बालिका ने दम तोड़ दिया।

जिला प्रशासन ने घायलो को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है वही मृतक बालिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया। घटना की सूचना पर एसडीएम सदर भी मौके पर पहुँच गए। इस घटना की उन्होंने पूरी जानकारी ली।

एसडीएम सदर ने बताया कि इस घटना में तीन लोग घायल हुए है और एक की मौत हो गयी है। यह हादसा मिट्टी की ढाय गिरने से हुआ है। घटना की रिपोर्ट बनाकर शाशन को भेजी जा रही है जिससे पीड़ित परिवार को मुआवजा मिल सके। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही सपा नेता रामसहाय यादव मौके पर पहुंच गए। सपा नेता रामसहाय यादव ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और जिला प्रशासन से पीड़ितों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई।

Related Articles

Leave a Comment