Home » RSMSSB VDO Exam 2021: NSUI प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा गिरफ्तार,15-15 लाख में बेचा था पेपर

RSMSSB VDO Exam 2021: NSUI प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा गिरफ्तार,15-15 लाख में बेचा था पेपर

by admin
RSMSSB VDO Exam 2021: NSUI State General Secretary Prakash Godara arrested, paper sold for 15 lakhs

राजस्थान वीडीओ (Rajasthan VDO) परीक्षा का पेपर लीक करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रकाश गोदारा ने पेपर लीक के लिए अभ्यर्थियों से 15-15 लाख रुपये वसूले थे। इस मामले का खुलासा सिरोही के एक परीक्षा केंद्र पर डमी कैंडिडेट के पकड़े जाने पर हुआ।प्रतियोगी परीक्षाओं के मामले में सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश के अन्य प्रदेशों में भी नकल माफिया सक्रिय हैं।

दरअसल राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती के पेपर लीक का मामला सामने आया है, जहां इस मामले में पुलिस ने एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा ( Prakash Godara) को गिरफ्तार ( Arrest) किया है।बता दें प्रकाश गोदारा को पेपर लीक कराने वाले पूरे गिरोह का सरगना बताया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया गया कि आरोपी प्रकाश गोदारा ने पेपर के लिए अभ्यर्थियों से 15-15 लाख रुपये लिए थे। पुलिस जांच में अब तक पेपर के लिए तीन लोगों से पैसे लेने की बात सामने आई है। डमी कैंडिडेट इंदुबाला ने बताया कि पेपर लीक कराने वाले गिरोह ने 27 दिसंबर 2021 को पहली पाली का पेपर लीक कराया था। वहीं उत्तर कुंजी को व्हाट्सएप पर भेजा गया था। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती के पेपर लीक का आरोपी प्रकाश गोदारा गुजरात भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है ताकि अन्य आरोपियों तक भी पहुंच सकें।

RSMSSB VDO Exam 2021: NSUI State General Secretary Prakash Godara arrested, paper sold for 15 lakhs

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ग्रामीण विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 और 28 दिसंबर 2021 को किया गया था। वहीं इस परीक्षा में तकरीबन 15 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।परीक्षा संपन्न होने के बाद अब उम्मीदवार उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहे हैं।RSMSSB द्वारा उत्तर कुंजी को जनवरी माह में जारी किया जा सकता है।उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का विकल्प अभ्यर्थियों को प्राप्त होगा।

Related Articles