Home » आरटीओ विभाग में भ्रष्टाचार का वीडियो हुआ वायरल, बाबू से जानिए लाइसेंस बनवाने के लिए कितना देना होगा पैसा

आरटीओ विभाग में भ्रष्टाचार का वीडियो हुआ वायरल, बाबू से जानिए लाइसेंस बनवाने के लिए कितना देना होगा पैसा

by pawan sharma

आगरा। मोदी और योगी सरकार देश और प्रदेश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रयासरत है लेकिन आज भी सरकारी विभागों में बिना रिश्वत के कोई काम नही होता है। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार की दीमक लगी हुई है। आज भी बिना रिश्वत के कोई काम नही होता है। सरकारी विभाग में फैले भ्रष्टाचार की पोल एक वीडियो ने खोल दी है जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस वीडियो आप देख सकते है कि बाबू लाइसेंस से सबंधित कार्य को पूरा करने के लिए लोगों से रिश्वत ले रहा है।

सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ वीडियो आगरा के आरटीओ विभाग का बताया जा रहा है। इस विभाग में फैले भ्रष्टाचार का किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। इस वीडियो के आरटीओ विभाग का बाबू लर्निंग लाइसेंस को परमानेंट और परमानेंट को हैवी लाइसेंस बनाने के लिए हर सीट पर पैसा जाने की बात कह रहा है। इस विभाग में लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए ₹500 और परमानेंट लाइसेंस बनवाने के लिए ₹700 रिश्वत के रूप में लिए जा रहे हैै। जिसका खुलासा खुद विभाग के एक बाबू ने रिश्वत लेते हुए किया।

बताया जाता है कि आरटीओ विभाग में हर काम के लिये रिश्वत का पैसा फिक्स है। आरटीओ विभाग में रिश्वतखोर कर्मचारीयो का अड्डा बन चुका है। फिलहाल देखना होगा कि इस वीडियो के वायरल होने पर आरटीओ विभाग में तैनात भ्रष्ट कर्मियों पर अधिकारी कब तक कार्यवाही करते है।

Related Articles

Leave a Comment