आगरा। आगरा उत्तरी विधानसभा टिकट पर भाजपा के लिए दावेदारों की एक लंबी फेहरिस्त तैयार हो रही है। अब तक इस सीट से तकरीबन 50 से 60 लोगों ने टिकट मांगने का दावा पेश कर दिया है। यहां संगठन हैरान है कि पार्टी का कैडर खत्म होता जा रहा है। लोग अपने गिरेबान में न झांककर टिकट का दावा करने पर उतारू हो गए हैं यह तो रही दावेदारों की बात, अब दूसरी बात कर लेते हैं। आगरा उत्तरी विधानसभा सीट के विधायक जगन प्रसाद गर्ग की आकस्मिक मौत के बाद मानो दावेदारों की बाढ़ आ गई हो।
सोशल मीडिया पर दावेदारों का संग्राम शुरू हो गया है। फेसबुक पर टिकट का दावा कर रहे नेता सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को औकात बता रहे हैं।सोशल मीडिया पर बीजेपी में संग्राम छिड़ गया है और निम्न स्तर की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। भाजपा के समर्थक और एक नेता ने फेसबुक पर लिखा कि जिनकी औकात पार्षद बनने कि नहीं वह विधायक की टिकट के लिए चेलों से फेसबुक पर नाम चलवा रहे हैं।
जिस पर तमाम तरीके की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। तो वहीं बीजेपी के अजय त्यागी ने साफ शब्दों में लिखा कि टिकट के दावेदारों को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो बीजेपी के नेता विधायक जगन प्रसाद गर्ग का मन के अंदर से मरने का इंतजार कर रहे थे।हरेंद्र सिकरवार ने फेसबुक पर लिखा कि पार्टी ने जब प्रत्याशी का चेहरा स्पष्ट नहीं किया तो बीजेपी के नाम से फोन खरीदना अनुशासनहीनता मानी जाए।बीजेपी के नेता प्रमोद गुप्ता, पुरुषोत्तम खंडेलवाल के समर्थक तमाम तरीके की प्रतिक्रियाएं फेसबुक पर लिख रहे हैं। जिस पर संग्राम छिड़ गया है।