आगरा। नवयुग एक्सप्रेस में सेना के एक जवान ने 11 साल की एक बालिका के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे दिया। ट्रेन में हुई इस घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने ट्वीट कर की जिसके बाद हरकत में आई जीआरपी आगरा कैंट ने स्टेशन पहुँचकर आरोपी को हिरासत में लिया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर जीआरपी आगरा कैंट ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और अभियुक्त को कोर्ट भेज दिया, साथ ही जीआरपी ने इस मामले को दिल्ली स्थान्तरित कर दिया है।
पीड़ित सचिन नेमा पुत्र शशि भूषण नेमा निवासी 63 निखिल नेशनल मिसरोद थाना होशंगाबाद रोड भोपाल मध्य प्रदेश के निवासी है। वो अपने परिवार के साथ कटरा से भोपाल जा रहे थे। तभी दिल्ली के पास उनकी 11 वर्षीय पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिसकी शिकायत बेटी ने परिवार से की। बेटी के साथ छेड़छाड़ पर इस मामले को ट्वीट कर रेलवे और जीआरपी को बताया गया। जीआरपी ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जीआरपी आगरा कैंट ने बताया कि अभियुक्त मेकला गंगईया पुत्र गंगिया जिला आदिलाबाद तेलंगाना का निवासी है जो कि भारतीय सेना में नायक के पद पर मद्रास रेजिमेंट सेंटर पर तैनात है। जिसके द्वारा ट्रैन 16688 नवयुग एक्सप्रेस के कोच ए-1 के अंदर रेलवे स्टेशन नई दिल्ली पर छेड़छाड़ की थी। ट्वीट पर शिकायत होने पर आगरा कैंट पर पीड़ित परिवार और आरोपी को उतारा गया। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उक्त घटना जीआरपी नई दिल्ली से संबंधित है इसलिए मुकदमा जीआरपी नई दिल्ली को स्थानांतरित किया जाएगा।