आगरा। अपनी दबंगई से चर्चाओं में रहने वाले सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी बाहुबली गुड्डू पंडित के खिलाफ जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। जिला प्रशासन ने गठबंधन प्रत्याशी गुड्डू पंडित के खिलाफ फतेहपुर सीकरी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिला प्रशासन ने गठबंधन के प्रत्याशी गुड्डू पंडित के खिलाफ आचार संहिता का उलंघन करने पर इस कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया है। गठबंधन प्रत्याशी पर आचार संहिता के उलंघन का यह पहला मुकदमा दर्ज हुआ है।
सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार के लिए लोगों से जनसंपर्क कर रहे है लेकिन इस जनसंपर्क के दौरान गठबंधन प्रत्याशी गुड्डू पंडित अपनी गाड़ियों पर हूटर लगाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस खबर को मीडिया ने प्रमुखता के साथ दिखाया था जिसे संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन हरकत में आया और गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया।
इस मुकदमे से पहले गुड्डू पंडित नशे में जनसंपर्क करने और मतदाताओं को धमकाने को लेकर चर्चा में आये थे। जिला प्रशासन ने आचार संहिता मामले में यह दूसरी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इससे पहले जिला प्रशासन ने गठबंधन के ही आगरा शहर लोकसभा प्रत्याशी मनोज सोनी के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया था।