आगरा। माथुर वैश्य युवादल फतेहाबाद मंडल व अन्य समस्त मण्डलों के सहयोग से आगामी 23-24-25 मार्च को राष्ट्रीय युवा मिलन समारोह का आयोजन आगरा स्थित माथुरवैश्य महासभा भवन पंचकुइया पर किया जा रहा है। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इस संदर्भ में फतेहाबाद युवादल मंडल प्रमुख नितिन सर्राफ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कस्बे में व्यापक जनसंपर्क किया और लोगों को बताया कि वर्तमान समय में युवाओं को मार्गदर्शन व गाइडेंस की बहुत आवश्यकता रहती है। यदि उन्हें सही दिशा मिल जाये तो उन्हें अपने आगे की राह चुनने में आसानी होती है।
वहीं मीडिया प्रभारी गोपाल गुप्ता ने बताया कि माथुर वैश्य युवा मिलन समारोह के अंतर्गत कैरियर कॉउंसलिंग व सम्मान समारोह में युवाओं व छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए विभिन्न क्षेत्रों से देशभर के चुनिंदा विशिष्ट व्यक्ती जिनमें प्रशासन, पुलिस, खेल, चिकित्सा, न्याय, कॉमर्स व अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जा रहा है जिनके माध्यम से युवा अपनी जिज्ञासा का शांत करेंगे।
जनसंपर्क अभियान के दौरान अखिल शल्या, आशीष गुप्ता, गौरव गुप्ता, विवेक गुप्ता, पुष्पेंद्र गुप्ता, अतुल गुप्ता, विपुल लोहिया, भानू गुप्ता, नितिन पंक्षी, सनी गुप्ता, अवकेश गोलश, सानू गुप्ता, सचिन गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता, सत्यम गुप्ता, आकांश मैरोठिया, अमित गुप्ता, प्रशांत गुप्ता सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।