Home » अभिनंदन की वतन वापसी पर जश्न जारी, अटल चौक पर आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण

अभिनंदन की वतन वापसी पर जश्न जारी, अटल चौक पर आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण

by pawan sharma

आगरा। जाबांज वीर विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी का जश्न थमने का नाम नही ले रहा है। शुक्रवार से शुरु हुआ जश्न ताजनगरी में शनिवार को भी जारी रहा। अभिनंदन की वतन वापसी से उत्साहित भाजपाई आम जनमानस के साथ आगरा कैंट स्थित अटल चौक पर एकत्रित हुए। अटल चौक पर मौजूद सभी लोगों ने एक साथ मिलकर जमकर आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरण कर इस खुशी को एक दूसरे के साथ साझा किया।

अभिनदंन के वतन वापसी के जश्न में डूबे लोगों का कहना था कि आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा कर दिखाया है। अभिनदंन की घर वापसी से साफ है कि अब भारतीय सेना आतंकियो को घर मे घुसकर मारने को तैयार है। जल्द ही पीओके आतंकियों से मुक्त होगा। अभिनदंन की घर वापसी से उत्साहित लोगों ने इस खुशी को हर व्यक्ति से बाटने के लिए तिरंगा यात्रा भी निकाली। इस तिरंगा यात्रा को लेकर निकल रहे युवाओं में देशभक्ति का जुनून कम नही था।

युवाओं का कहना था कि भारतीय सेना दहशत गर्दो के आगे झुकेगी नही बल्कि दहशत गर्दो को ही खत्म कर देगी। अभिनंदन की घर वापसी को सभी लोग इसे भारत की सबसे बड़ी जीत के रूप में देख रहे हैं। ढोल नगाड़ों की थाप पर झूम रहे लोगों का कहना था कि पाक को धूल चटाकर वीर जवान वापस आ गया है। अभिनंदन की वापसी से अब पाक पर विश्व व्यापी दवाब भी पड़ना शुरु हो गया है।

Related Articles

Leave a Comment