आगरा। सोमवती अमावस्या पर्व पर कैलाश मंदिर दीपो से जगमगा उठा। मंदिर के महंत गौरव गिरी सागर महाराज के सानिध्य में श्री बाँके बिहारी वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक मदन मोहन शर्मा और उनके साथियों ने कैलाश घाट की सफाई की और पूरे घाट को जलते दीपों से जगमगा दिया। देर शाम कैलाश मंदिर में भगवान शिव मंदिर की पूजा अर्चना की और फिर उसके बाद गंगा- यमुना मैया की विधि विधान से आरती की। इस आरती में मुख्य अतिथि के रुप से सचिन माहेश्वरी, सुशील सारस्वत, ज्योति माहेश्वरी, सुषमा सारस्वत और अवनीश जी पहुँचे और सभी ने मिलकर गंगा- यमुना मैया की आरती की।
गंगा- यमुना मैया के संगम पर आरती करने से पहले संस्था के सदस्यों ने कैलाश मंदिर के यमुना घाट की सफाई की और यमुना के घाट को चौक पूरन, रंगोली, दीपो एवं पुष्पों से श्रंगार करके सजा दिया। इस दौरान श्री बाँके बिहारी वैलफेयर सोसायटी के संस्थापक मदन मोहन शर्मा ने आरती में मौजूद सभी को यमुना स्वच्छता का संकल्प दिलाया और सभी भक्तों से प्रत्येक सोमवार को यमुना घाट की सफाई में योगदान कर आरती में शामिल होने की अपील की। गंगा यमुना आरती में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन कर “यमुना साधक सम्मान” से सम्मानित भी किया गया।
श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा एडवोकेट ने बताया कि सोमवती अमावस्या पर गंगा यमुना की आरती की गई है और सभी को यमुना स्वच्छ्ता का संकल्प दिलाया गया है।