Home » मैं तो गोकुल नगरिया जाऊंगी, नंदरानी से बधाई लेके आऊंगी

मैं तो गोकुल नगरिया जाऊंगी, नंदरानी से बधाई लेके आऊंगी

by admin

आगरा। पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी ताज नगरी फेस 2 में महिला मंडल की ओर से राधा कृष्ण मंदिर की तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भी धर्म की बयार बही। कथा के चौथे दिन कथा व्यास पंडित अविनाश कृष्ण शास्त्री जी ने भगवान राम के अवतार के साथ प्रभु कृष्ण जन्म की कथा सुनाई। श्रीमद भागवत कथा का रसपान पाने के लिए भक्त बढ़-चढ़कर कथा स्थल पहुँचे।

कथा वाचक पंडित अविनाश कृष्ण शास्त्री जी ने भक्तो को बताया कि जब जब धर्म की हानि होती है और पाप अपने चरम पर होता है तब तब प्रभु किसी न किसी रूप में धरा पर अवतरित होते है। इस दौरान जैसे ही कथा के दौरान श्री कृष्ण का जन्म हुआ तो कथा स्थल प्रभु श्री कृष्ण के जयकारों से गूँजने लगा। भक्तो ने नवजात शिशु के स्वरूप में प्रभु श्री कृष्ण के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया तो धार्मिक भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया।

भव्य सजे पंडाल में कन्हैया जी के पालना को समझाया गया। भक्तो ने पालने में प्रभु श्री कृष्ण को झूलाया और नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की और मैं तो गोकुल नगरिया जाऊंगी नंदरानी से बधाई लेके आऊंगी गीतों को गया।

समाजसेवी श्याम भोजवानी ने बताया कि आज कथा के दौरान व्यास जी ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा का रसपान कराया है। सभी भक्त प्रभु की भक्ति में ऐसे राम गए है मानो की एक नन्हे लाल ने पंचवटी में जन्म लिया हो।

इस दौरान उमा सिंह, सोनल बडोला, चांदनी भोजवानी, सुमन यादव ,पल्लवी अग्रवाल, रचना पाराशर, अनीता वर्मा शवेता परमार, रिमी सलूजा, बीना गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता ,प्रीति अरोड़ा, रोजी आहूजा, शिखा गुप्ता, समस्त महिला मंडल मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Comment