आगरा। मोहब्बत की नगरी से एक फिर पूरे विश्व में प्रेम का संदेश दिया गया। आगरा के जिला मुख्यालय पर सोमवार को एक विदेशी बाला ने देशी छोरे से ब्याह कर लिया है। ब्याह के बाद जब विदेशी बाला ने लकड़ी की काठी और नानी तेरी मोरनी को मोर ले गई जैसे गाने सुनाएं तो जिला मुख्यालय में तमाम लोगों की भीड़ लग गई।
शादी के बंधन में बंधे देशी छोरे और विदेशी बाला का यह कपल श्री रविशंकर के आश्रम में एक दूसरे के प्यार के बंधन में बंधा। सोमवार को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर एक दूसरे के साथ जन्मों के बंधन में बंध गए। इस दौरान इस कपल के साथ सेल्फी लेने वालों का तांता भी लग गया। जो लोग इस विवाह के साक्षी बने उन्होंने अपने इन पल को अपने मोबाइल में कैद किया और इस नवविवाहित जोड़े के साथ सेल्फी भी ली।
विदेशी बाला से शादी रचाने वाले विनीत वासंदानी आगरा के दयालबाग निवासी है जो बेंगलुरु में श्री रविशंकर के योग आश्रम में योगा टीचर हैं। आश्रम में जनवरी के माह में विनीत की मुलाकात कनाडा निवासी जैकलिन से हुई। जैकलीन भी यहां योगा टीचर है। दोनों के बीच यहां प्यार परवान चढ़ा और अगस्त माह में दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का विचार बना लिया और शादी को कानूनी मान्यता देने के लिए विनीत आगरा जिला मुख्यालय पहुंच गए। यहां एडीएम एफआर राकेश मालपानी की कोर्ट में दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गए। रजिस्टर्ड शादी के बाद दोनों ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली। इस दौरान वहां मौजूद हर व्यक्ति इस शादी का साक्षी बना।
विनीत वासंदानी ने बताया कि जैकलीन से जनवरी माह में मुलाकात हुई। कॉमन फ्रेंड होने के साथ हम दोनों के विचार मिलने लगे तो दोनों ने मिलकर शादी का फैसला लिया। अगस्त में कनाडा जाकर जैकलीन के परिवार से मुलाकात की और शादी के बारे में बताया। दोनों परिवार की रजामंदी से आज कोर्ट मैरिज की है।
जैकलीन का कहना था कि भारत देश और उसकी संस्कृति से वो काफी और प्रभावित थी इसलिए वो भारत आई थी। श्री रवि शंकर जी के योग आश्रम में उनकी मुलाकात विनीत से हुई थी। दोनों के विचार मिलने पर भारतीय संस्कृति को अपनाते हुए आज विनीत से शादी की है।