Home » निर्माणाधीन हॉस्पिटल की चौथी मंजिल से गिरा मजदूर, ठेकेदार काम छोड़ कर भागा

निर्माणाधीन हॉस्पिटल की चौथी मंजिल से गिरा मजदूर, ठेकेदार काम छोड़ कर भागा

by admin

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के बोदला चौराहे की तरफ जाने वाले रोड पर 4 मंजिल की एक इमारत का निर्माण हो रहा है। इस बहुमंजिला इमारत का निर्माण हरीपर्वत थाना क्षेत्र में स्थित चावला नर्सिंग होम के स्वामी डॉक्टर प्रदीप चावला द्वारा कराया जा रहा है। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह डॉक्टर प्रदीप चावला की नवनिर्मित बहुमंजिला इमारत में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान चौथे मंजिल की इमारत से एक मजदूर अचानक गिर गया। निर्माणाधीन इमारत की चौथे मंजिल से मजदूर के गिरने से बिल्डिंग पर काम कर रहे मजदूरो में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद ठेकेदार
मौके से काम छोड़कर फरार हो गया। इस घटना की सूचना बिल्डिंग स्वामी डॉक्टर प्रदीप चावला को भी दी गई मगर डॉक्टर प्रदीप चावला मौके पर नहीं पहुँचे। आनन-फानन में मजदूर साथी ही घायल मजदूर को इलाज कराने के लिए जद्दोजहद शुरू की और पास ही के निजी अस्पताल में घायल मजदूर को उपचार के लिए भर्ती कराया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

जानकारों के मुताबिक सिकंदरा थाना क्षेत्र के भावना स्टेट से बोदला चौराहे की ओर जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में कई अनियमितताएं हैं जहां बिल्डिंग स्वामी और ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। यही वजह रही कि सोमवार को बहुमंजिला इमारत की चार मंजिल से गिरकर मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। हालांकि इस मामले की शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची है। बिल्डिंग स्वामी और ठेकेदार ने मिलकर चुपचाप मामले को दबा दिया है। जबकि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

इस संबंध में जब डॉक्टर प्रदीप चावला से बात की गई तो डॉक्टर प्रदीप चावला ने घटनाक्रम की जानकारी तो दे दी मगर कैमरे के सामने बयान देने से मना कर दिया। इस घटना के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भावना स्टेट से बोदला चौराहे के बीच में बन रही डॉ प्रदीप चावला की बिल्डिंग में अनियमितताओं से घिरी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल हुए मजदूर चौथी मंजिल पर चिनाई कर रहा था और अचानक से नीचे गिर गया। घायल मजदूर की आंख और चेहरे पर गंभीर चौट है तो वहीं हाथ पैर में भी फैक्चर लग रहा है।

Related Articles

Leave a Comment