Home » शिक्षा विभाग में नौकरी मिलने के नाम पर फंसे 28 लोग, मुकदमे के बाद हुई गिरफ़्तारी

शिक्षा विभाग में नौकरी मिलने के नाम पर फंसे 28 लोग, मुकदमे के बाद हुई गिरफ़्तारी

by admin

आगरा। शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर शहर में ठगी के इस गोरख धंधे को बलिया के शिक्षा विभाग में चपरासी के पद पर तैनात अजय सिंह और उसके गिरोह के पांच सदस्य लंबे समय से चला रहे थे। इस गिरोह ने आगरा शहर के 28 लोगों को अपना निशाना बनाया और उनसे करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी कर ली। करीब सात साल बीत जाने के बाद भी नौकरी न लगने और पैसा वापस न मिलने पर इस गिरोह के खिलाफ आगरा के दयालबाग निवासी कुलदीप शर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस एफआईआर पर कार्यवाही करते हुए अजय सिंह को आईएसबीटी से हिरासत में लिया है वही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए टीमें गठित कर दबिशें दी जा रही है जिसकी जानकारी एएसपी अभिषेक सिंह ने दी।

एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़ित कुलदीप शर्मा ने इस गिरोह के सरगना अजय सिंह, ब्रज भूषण दुबे निवासी गांव सिकरौदा, कृष्णा, कन्हैया पंकज सिंह और पत्नी पिंकी निवासी गांव केदारपुर थाना वासोड़ी बलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्य था। गाजियाबाद, कन्नौज, मैनपुरी समेत कई जिलों में इस गिरोह का जाल फैला हुआ है।

पीड़ित कुलदीप शर्मा ने बताया कि ब्रज भूषण ने उन्हें बलिया डाइट में क्लर्क अजय चौहान के द्वारा नौकरी लगवाने का वादा किया था। इसके बाद अजय चौहान उनकी पत्नी पिंकी और ब्रजभूषण समेत छह लोग आगरा आए और उसके जैसे करीब 28 लोगों से 5 – 5 लाख में नौकरी लगवाने का सौदा किया। इसके बाद उन्हें नकली प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और एक सूची भी दी गई। 7 साल तक नौकरी ना लगने पर जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने अजय को हिरासत में लिया।

बेसिक शिक्षा विभाग में सरकारी शिक्षक बनाने के नाम पर लोगों से की गई ठगी में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई किए जाने को लेकर एसपी अभिषेक सिंह ने बात कही है, साथ ही फरार आरोपियों के लिए भी टीम गठित कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Comment