आगरा। नगर निगम में ज्ञापन देने गए हिंदूवादी नेता और निगम कर्मचारियों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। मारपीट में नगर निगम के कर्मचारियों ने हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर और उनके समर्थकों को लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर मारा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बीचबचाव किया और हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर को थाने ले आए। अब हिंदूवादी नेता जहां निगम के कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दे रहे हैं तो वहीं निगम कर्मचारी भी हिंदूवादी नेताओं के खिलाफ लामबंद हैं। नगर निगम में मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों धांधू पुरा क्षेत्र में सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। जिस के संबंध में हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होकर ज्ञापन देने के लिए नगर निगम पहुंचे हुए थे। ज्ञापन देने के दौरान गोविंद पाराशर और उनके समर्थकों की सहायक नगर आयुक्त से हॉट टॉक हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने कार्यालय में तोड़फोड़ और उठापटक करना शुरू कर दिया। यह देख निगम के कर्मचारी बीच बचाव करने के साथ-साथ अपने अधिकारी को भी बचाते नजर आए लेकिन विवाद नहीं थमा और इसी बीच एक बार फिर ज्ञापन देने पहुंचे लोगों और निगम कर्मचारियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में गोविंद पाराशर भी निगम कर्मचारियों का शिकार हो गए। निगम कर्मचारियों ने मारते पीटते हुए गोविंद पाराशर को नगर निगम से बाहर निकाल दिया।
वहीं सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव किया और बमुश्किल गोविंद पाराशर को बचाया, साथ ही मारपीट कर रहे लोगों को बाहर निकाल निगम परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया। जहां एक तरफ पुलिस गोविंद पाराशर को अपने साथ ले आई है तो वहीं दूसरी ओर थाना हरी पर्वत पुलिस भी नगर निगम पहुंच गई और सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला से पूरे मामले की जानकारी ले रही है।
दूसरी ओर निगम कर्मचारियों ने जहां सहायक नगर आयुक्त से हुई हाथापाई के विरोध में एमजी रोड जाम करने की कोशिश की तो वहीं दूसरी ओर गोविंद पाराशर के समर्थक निगम कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।