Home » चलती ट्रेन में यात्रियों को साथ करते थे ये काम लेकिन अब क्या हुआ

चलती ट्रेन में यात्रियों को साथ करते थे ये काम लेकिन अब क्या हुआ

by pawan sharma

आगरा। रेल यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए जीआरपी और आरपीएफ की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे है। यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए जीआरपी लगातार चेकिंग अभियान चला रही है जिसमे जीआरपी को सफलता हाथ लग रही है। जीआरपी आगरा फोर्ट ने बुधवार को चलती ट्रेन में रेल यात्रियों से छिनैती और हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो लुटेरों को हिरासत में लिया है। जीआरपी आगरा फोर्ट ने शातिर लुटेरों को फोर्ट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 पर दक्षिणी किनारे पर बने मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया है। यह दोनों शातिर लुटेरे ट्रैन में आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जीआरपी आगरा फोर्ट ने दोनों लुटेरों से लूट का माल और नगदी व हतियार बरामद किए है। जीआरपी फोर्ट ने दोनों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

जीआरपी आगरा फोर्ट प्रभारी कृपाल शंकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक यादव के निर्देश पर रेल मे बढ़ते अपराध को रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के चलते यह दोनों शातिर लुटेरे हाथ लगे है। इन शातिर लुटेरों से 2 अदद चाकू, चोरी के 4 अदद मोबाइल फोन, और 200 रुपये नगद बरामद किए है।

जीआरपी आगरा फोर्ट प्रभारी कृपाल शंकर ने बताया की पकड़े गए लुटेरे संजय पुत्र लालाराम जिला औरया और मंगल सिंह पुत्र रामसेवक जाटव नि0 रुरुगंज थाना बिधूना जिला औरैया का रहने वाले है दोनो के खिलाफ पहले से ही इसी थाने में कई मुकदमे दर्ज है।
जीआरपी आगरा फोर्ट प्रभारी का कहना है कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो चलती ट्रेनो में यात्रा कर रहे यात्रियों और स्टेशनो से यात्रियो के मोबाइल चोरी/ छीन छपटी कर आउटर पर उतर जाते है स्वयं के घिर जाने य पकडे जाने की स्थिति मे यात्रियो को चाकू दिखाकर व डराकर भाग जाते है।

Related Articles

Leave a Comment