आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र अवैध वसूली के लिए बदनाम हो चुका है। आए दिन किसी ना किसी चौराहे से यातायात पुलिस या प्राइवेट ठेकेदारों द्वारा अवैध वसूली के मामले सामने आते रहते हैं। इतना ही नहीं कई बार अवैध वसूली के वीडियो वायरल हुए हैं और पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई भी कर चुका है लेकिन इसके बावजूद अवैध वसूली का यह खेल बंद नहीं हुआ। एसएसपी की सख्ती के बावजूद थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में यह स्थिति हो गई है कि चौराहे पर खड़े होकर यातायात पुलिसकर्मी सरेआम बैग लेकर घूमते हुए नजर आते हैं और चौराहों से गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर सारे पैसे उस बैग में भरे जाते हैं और फिर शाम को शुरू होता है बंदर बांट का खेल।
ऐसा ही अवैध वसूली का एकव और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यातायात पुलिस खुलेआम अपने पास बैग रख कर भारी वाहन चालकों से वसूली करते हुए नजर आ रहे हैं और वसूली के पैसे उस बैग मे भरते जा रहे हैं। इस वीडियो में जो व्यक्ति वसूली करते हुए दिखाई दे रहा है उसका नाम एचसीपी दीपक गौतम बताया गया है। उसके पास ट्रांसपोर्ट आकर पैसे देकर तमाम भारी वाहनों को आसानी से नो एंट्री जोन में निकलवा रहे हैं।
सूत्रों की माने तो यहां भारी वाहनों से ₹100 से लेकर ₹200 तक अवैध वसूली लेकर नो एंट्री जोन में धड़ल्ले से उसने दिया जा रहा है गौर करने वाली बात यह है कि अवैध वसूली मामले में कई बार एचसीपी दीपक गौतम का नाम चर्चाओं में रहा है लेकिन इसके बावजूद अभी तक पुलिस प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
देखना होगा कि यह वीडियो वायरल हो जाने के बाद आगरा एसएसपी क्या कार्रवाई करते हैं।