478
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा. एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम कृपाल पुरा में आयोजित किया गया।स्वयंसेवकों द्वारा एक रैली का आयोजन किया जिसको प्राचार्य डॉ उर्मिला सिंह ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। प्राचार्य द्वारा शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहते हुए रैली को सफल बनाने की अपील की।
गांव पहुंचकर स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी नरेश कुमार के निर्देशन में सर्वेक्षण कार्य को कुशलता पूर्वक संपन्न किया उन्होंने घर में जाकर जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान डॉ डीके राजपूत ,डॉक्टर केके भारद्वाज, डॉ अक्षय कुमार, डॉ वंदना शर्मा, डॉ शिल्पी, प्रियंका वर्मा ने सर्वेक्षण में प्रमुख बिंदुओं पर तत्परता से कार्य करवाया।