Home » दिल के अरमां आंसुओं में बह गए, स्व. वाजपेई के पैतृक घर नहीं गए सीएम योगी

दिल के अरमां आंसुओं में बह गए, स्व. वाजपेई के पैतृक घर नहीं गए सीएम योगी

by pawan sharma

आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पैतृक निवास बटेश्वर में पहुंचने से पहले गांव में हर्षोउल्लास था। गांव वाले फूले नहीं समा रहे थे। यमुना के रानी घाट पर अस्थि विसर्जन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निवास पर भी जाने का था। प्रशासन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के खंडहर हो चुके मकान के लिए प्रस्तावित किया था मगर वाजपेई जी के अस्थि विसर्जन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केवल जैन मंदिर तक गए। जैन मंदिर पर बीजेपी के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पैतृक निवास नहीं गए तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के परिजनों में मायूसी छा गई और कहीं ना वाजपेई के परिजनों के दिलों में कसक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न मिलने का आक्रोश भी नजर आया।

कैमरे के सामने दिखने वाली यह महिलाएं भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की नातिन धेवती और करीबी रिश्तेदार हैं। टेंट लगाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगुवाई की तैयारी कर रखी थी मगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियां अधूरी रह गई। परिजनों का आक्रोश था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पैतृक निवास तक नहीं आए। जिसको परिजनों के दिलों में काफी दुख नजर आया।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के घर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ना जाना मानो ऐसा लग रहा था कि दिल के अरमां आंसुओं में बह गए। परिजन टकटकी निगाहों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इंतजार ही करते रहे और योगी जी का उड़नखटोला गाजियाबाद के लिए रवाना हो गया।

Related Articles

Leave a Comment