लोगों के साथ एटीएम फ्रॉड और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्य एटीएम फ्रॉड गैंग के 5 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। बुधवार को इस मामले में आगरा के SP सिटी प्रशांत वर्मा ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी ।
अंतर्राज्यीय एटीएम फ्रॉड गैंग के सदस्यों के सदस्य अनपढ़ और सीधी-साधी महिलाओं और युवकों को शिकार बनाते थे । पकड़े गए सदस्यों में जनपद फिरोजाबाद के रहने वाला रोहित सिंह पुनीत उर्फ पुन्नी ठाकुर गाजियाबाद का हसरत अल्वी और ताजनगरी आगरा का निशांत उर्फ गौरा और जावेद शामिल है। पकड़े गए सभी सदस्यों से पुलिस ने ₹93000 नगद और 49 ATM कार्ड को बरामद किया है ।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी सदस्यों का अपराधिक इतिहास भी है। यह लोग जनपद आगरा मथुरा फिरोजाबाद अलीगढ़ गाजियाबाद नोएडा दिल्ली हरियाणा मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में एटीएम फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम देते थे। अंतर्राज्जीय एटीएम फ्रॉड गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार होने के बाद माना जा रहा है कि अब एटीएम फ्रॉड की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।