आगरा। शमशाबाद राजाखेड़ा मार्ग राजस्थान सीमा स्थित उटंगन नदी पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि युवक काफी दूर जाकर गिरा। दुर्घटना होने के करीब 1 घंटे तक घायल युवक सड़क पर तड़पता रहा। एक घंटे बाद पहुंची राजस्थान और यूपी पुलिस घायल युवक को शमशाबाद स्थित अस्पताल लेकर पहुंची। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवक की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों से पुलिस की जमकर नोकझोंक हुई।
जानकारी के मुताबिक थाना शमशाबाद क्षेत्र के टूला शाहपुर गांव का रहने वाला 28 वर्षीय शिव कुमार पुत्र खुनुआ अपने गांव से राजाखेड़ा बाइक पर सवार होकर निकला था कि तभी अचानक रास्ते में राजस्थान सीमा स्थित उटंगन नदी पुल पर अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के अभाव में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
आपको बता दें कि मृतक शिवकुमार सात बहनों के बीच अकेला भाई था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के परिजन पुलिस को कोसते नहीं थक रहे हैं। परिजनों का कहना था कि अगर पुलिस जल्दी पहुंचती तो शायद युवक की जान बच सकती थी।
शमसाबाद से श्यामवीर सिकरवार के साथ मनीष शर्मा की रिपोर्ट