Home » फिर धमक बनाने को मैदान में तैयार ये चैनल, जानिए कौन

फिर धमक बनाने को मैदान में तैयार ये चैनल, जानिए कौन

by pawan sharma

आगरा। पिछले 18 सालों से खबरों के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाला लोकल नेटवर्क मून न्यूज़ का आगाज नए कलेवर में शुरू हुआ है जिसका विधिवत शुभारंभ गुरुवार को दिल्ली गेट स्थित होटल ईस्टलाइट मून टीवी कार्यालय में किया गया। मंत्र उच्चारण, हवन, यज्ञ, आहुति और आरती के साथ मून टीवी के डायरेक्टर राहुल पालीवाल, सीईओ राजीव दीक्षित के नेतृत्व में खबरों की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले मून टीवी की न्यूज़ की पूरी टीम नए कलेवर में मैदान में होगी।

उद्घाटन के बाद मून न्यूज़ चैनल नेट विजन पर और अन्य हेडेन्ट पर भी दिखाई देगा। दरअसल आपको बताते चलें कि पिछले 18 सालों में खबरों की दुनिया में पहचान बनाने वाले मून न्यूज़ पूरे उत्तर भारत का एकमात्र ऐसा लोकल चैनल था जिसकी शुरुआत सबसे पहले हुई थी।

आगरा और आसपास के जिलों में खबरों की दुनिया में धमक बनाने वाले मूर्ति मून न्यूज़ की टीम अब नए कलेवर के साथ मैदान में होगी और माना जा रहा है कि अन्य लोकल चैनलों की प्रतिस्पर्धा में मून न्यूज़ अब नए कलेवर नए अंदाज और नए रोले के साथ उतरने जा रही है।

नेट विजन पर मून न्यूज़ का चैनल दिखने के अलावा अब मून न्यूज़ की खबरें YouTube, Facebook और सोशल मीडिया पर भी देखी जा सकेंगी जिसके लिए मून न्यूज़ की IT टीम ने कमान संभाल ली है।

Related Articles

Leave a Comment