Home » रक्षाबंधन पर मायके आ रही महिला के साथ टप्पेबाजी कर उड़ाए लाखों के जेवर

रक्षाबंधन पर मायके आ रही महिला के साथ टप्पेबाजी कर उड़ाए लाखों के जेवर

by pawan sharma

आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में ससुराल से मायके आ रही महिला टप्पेबाजी का शिकार हो गई। ऑटो में बैठी महिला ने पीड़िता के बैग से लाखों के आभूषण पार कर दिए। घटना के बाद से पीड़िता सदमे में है।

दरअसल दोपहर करीब 2 बजे मध्य प्रदेश के दतिया के गांव जनकपुर की निवासी सुमन यादव पत्नी पवन यादव अपने भाई के साथ अपनी ससुराल जनकपुर से अपने मायके एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला केहरी में आ रही थी। एत्मादपुर आने के लिए सुमन रामबाग से ऑटो में बैठ गई जिसमें पहले से ही चार अन्य महिला सवार थी। इनमें से दो महिलाएं कुबेरपुर उतर गई। जब सुमन ने बैग में हाथ डाला तो बैग में रखे एक जंजीर, चार सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, 6 सोने की चूड़ियां और एक मोबाइल गायब थे। बैग से आभूषणों को गायब देख महिला के होश उड़ गए।
महिला के भाई ने घटना को जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर और थानाध्यक्ष एत्मादपुर एफ एस भदौरिया घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी।

एत्मादपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले कुछ महीनों से ताबड़तोड़ वारदातों के बावजूद पुलिस का कड़ा पहरा बना रहता है और घटनाएं घटित हो जाती हैं। हालांकि सीओ एत्मादपुर का कहना था कि 2 दिन के अंदर इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment