मथुरा। जिलाधिकारी कार्यालय पर 72 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही सादगी पूर्वक मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मथुरा जिलाधिकारी सर्वज्ञ मिश्र मौजूद रहे। जिलाधिकारी सर्वज्ञ मिश्रण ध्वजारोहण किया इसके बाद भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी कार्यक्रम की शुरुआत की।
विचार गोष्ठी में जिलाधिकारी सर्वज्ञ मिश्र ने 1947 में देश को मिली आजादी के इतिहास पर प्रकाश डाला और इस आजादी में योगदान देने वाले महापुरुष और वीर शहीदों की शहादत को भी प्रणाम किया। जिलाधिकारी ने अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठ के साथ काम करने की शपथ दिलाई।
सादगीपूर्ण हुए इस कार्यक्रम में अन्य अतिथियों व अधिकारियों ने भी स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार रखें और अपने अपने तरीके से समाज व राष्ट्र हित में योगदान देने की लोगों से अपील की।