Home » आगरा पुलिस का दुकानदारों को अल्टीमेटम, कल सुबह तक हटा लें अतिक्रमण वर्ना होगी कार्रवाई

आगरा पुलिस का दुकानदारों को अल्टीमेटम, कल सुबह तक हटा लें अतिक्रमण वर्ना होगी कार्रवाई

by admin
Agra Police's ultimatum to the shopkeepers, remove the encroachment by tomorrow morning or else action will be taken

आगरा (26 May 2022 Agra News)। आगरा पुलिस ने दिया दुकानदारों को अल्टीमेटम। कहा, कल सुबह तक हटा लें अतिक्रमण वर्ना होगी कार्रवाई।

कल सुबह तक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी
शहर में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान बड़ी जोर शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में कारगिल पेट्रोल पंप से लेकर पश्चिम पुरी चौराहे तक पुलिस प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया और सभी दुकानदारों – व्यापारियों को कल सुबह तक अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दे दिया। साथ ही यह चेतावनी दी है कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया तो जेसीबी चलाकर अतिक्रमण तोड़ दिया जाएगा और उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। इस अल्टीमेटम से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

गंदगी पर जुर्माना
जिला प्रशासन नगर निगम की टीम और क्षेत्रीय पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण ढहाने में लगा हुआ है तो वहीं गंदगी करने वालों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है। इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। बीते दिन बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में थाना मंटोला क्षेत्र में मुख्य बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और लगभग डेढ़ लाख का जुर्माना वसूला गया। इसके बाद अब प्रशासन ने थाना सिकन्दरा क्षेत्र में अतिक्रमण के ख़िलाफ़ बिगुल बजा दिया है।

मीटिंग में लिया गया है निर्णय
गुरुवार को दिए गए अल्टीमेटम को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि शहर के मुख्य बाजारों में पहले व्यापारियों के सहयोग से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जाएगा यदि इसके बावजूद अतिक्रमण हटाया नहीं जाता है तो फिर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles