Home » स्वतंत्रता दिवस पर डीआईजी आगरा ने किया अपनी बेटी के साथ किया वृक्षारोपण

स्वतंत्रता दिवस पर डीआईजी आगरा ने किया अपनी बेटी के साथ किया वृक्षारोपण

by pawan sharma

आगरा। डीआईजी कार्यालय पर 72 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले मुख्य अतिथि और आगरा डीआईजी लव कुमार ने ध्वजारोहण किया और उसके बाद कार्यक्रम में शामिल सभी पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद हुए उद्बोधन कार्यक्रम में आगरा डीआईजी लव कुमार ने सभी को कानून का पाठ पढ़ाया और पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपना दायित्व निर्वहन करने की अपील की।

पूरे कार्यक्रम के दौरान डीआईजी आगरा लव कुमार की प्यारी बेटी तेजस्विनी सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही। बेटी तेजस्विनी ने तिरंगे के रंग में रंगे परिधान पहने हुए थे। जब डीआईजी आगरा ने अपना उद्बोधन दिया तो उनकी प्यारी बेटी पूरे समय उनके साथ खड़ी रही और हर बात को पूरे ध्यान से सुना। ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद तेजस्विनी ने अपने पिता आगरा डीआईजी और सभी पुलिसकर्मियों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

डीआईजी कार्यालय परिसर में किए गए वृक्षारोपण के दौरान डीआईजी लव कुमार ने भी अपनी बेटी तेजस्विनी के साथ एक पौधा लगाया और इसी तरह पर्यावरण व समाज के हित में योगदान देने के लिए अपनी बेटी को प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Comment