आगरा। जेल के अंदर क्या कुछ नहीं होता यह किसी से छिपा नहीं है। मगर जेल के बाहर भी बहुत कुछ होता है। हम बात कर रहे हैं आगरा जिला जेल की।
जिला जेल में निरुद्ध कैदियों से मुलाकात करने वाले मुलाकातियों से रकम वसूली जाती है। जिसे शुद्ध भाषा में अवैध वसूली कहा जा सकता है। अभी तक यह बातें केवल मौखिक रूप से हो रही थी मगर जिला जेल के बाहर मुलाकातियों से जेल प्रशासन द्वारा अवैध वसूली के नाम पर पर्ची के साथ में ₹50 और ₹ 100 वसूले जाते हैं।
इस बात का दावा वह वीडियो करती है, जो वायरल हो रही है। दरअसल आपको बताते चले कि आगरा जिला जेल से एक वीडियो वायरल हुई है जो 3 मिनट 1 सेकंड की है। इस वीडियो में जेल प्रशासन द्वारा मुलाकात करने वाले मुलाकातियों से अवैध वसूली भी की जा रही है ।
साफ तौर पर इस वीडियो में जेल प्रशासन की अवैध वसूली उजागर हुई है। जब जेल के बाहर ये आलम है तो जेल के अंदर क्या होगा। इसका आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं।