Home » पॉलीथिन और प्लास्टिक के सरेंडर के लिए प्रशासन ने दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

पॉलीथिन और प्लास्टिक के सरेंडर के लिए प्रशासन ने दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

by admin

आगरा। पॉलिथीन प्रयोग के बंद होने के बाद अब प्रशासन में प्लास्टिक को भी पूरी तरह बंद करने के लिए कमर कस ली है। इसी संबंध में आज एत्मादपुर तहसील के सभागार में एक बैठक बुलाई गई जिसमें उप जिलाधिकारी एत्मादपुर अभिषेक सिंह ने नगर के सभी सभासदों और चेयरमैन सहित नगर के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान SDM एत्मादपुर में लोगों से अपील की कि वे स्वयं प्लास्टिक और पॉलिथीन का प्रयोग बंद कर लोगों को प्रोत्साहित करें और साथ ही पॉलिथीन प्रयोग करने वाले दुकानदारों से कहें कि उनके पास जो भी पॉलीथिन का स्टॉक हो उसे तहसील प्रशासन को जमा करा दें जिससे वह प्रशंसा के भागीदार होंगे और साथ ही उन्हें तहसील प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

बैठक में मौजूद व्यापार वर्ग के अध्यक्ष रामप्रताप ने उप जिलाधिकारी को विश्वास दिलाया कि वे दुकानदारों का व्यापारी और से वार्ता कर मौजूद स्टॉक को प्रशासन को जमा करने का आग्रह करेंगे।

बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी ने मौजूद व्यक्तियों को जानकारी दी थी 2 दिन के अंदर बाजार में प्रयोग की जा रही पॉलिथीन पर बैन लगाने के मोहलत दी गई है लेकिन अगर 2 दिन के बाद भी किसी के पास पॉलिथीन पाई जाती है तो नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए प्रशासन बाध्य होगा। इसके साथ ही SDM एत्मादपुर ने जानकारी दी कि 15 अगस्त के बाद पॉलीथिन की तरह प्लास्टिक भी पूर्ण प्रतिबंधित कर दी गई है जिसके अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति खराब हुई प्लास्टिक को भी कहीं फेंक देता है तो उस पर भी कार्यवाही का प्रावधान है। इसके अलावा पॉलिथीन और प्लास्टिक को जलाशयों नहरों और सार्वजनिक स्थानों पर फेंकना भी पूर्णतया प्रतिबंधित है। इस नियम के अंतर्गत सभी संस्थाएं, स्कूल, कॉलेज एवं अकेला व्यक्ति भी आता है।

इस बैठक के दौरान तहसीलदार एत्मादपुर प्रेमपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष एत्मादपुर राकेश बघेल, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष राम प्रताप तोमर, सभासद माधव भैया, साहित्य नगर पालिका के सभासद और संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment