आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने वाले एक रेलयात्री को जीआरपी के जवान ने अपनी जान को जोखिम में डालकर उसे बचा लिया। कैंट स्टेशन पर इस घटना क्रम को देखकर हर कोई हक्का बक्का रह गया। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने जीआरपी के हिम्मत की सराहना की और उसे धन्यवाद दिया।
घटना क्रम सुबह का है। बांदा के रहने वाले एक बुजुर्ग यात्री सीताराम रेलवे ट्रैक क्रोस कर रहे थे तभी अचानक सीताराम बेहोश होकर गिर गए तो वहीं दूसरी ओर से तेजगति से समता एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर आ रही थी। इस दृश्य को देखकर स्टेशन पर मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गयी। तभी स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात जीआरपी जवान रिंकू और दीपचंद्र ने तुरंत रेलवे ट्रैक पर छलांग लगाई और ट्रैंन के नजदीक आते ही बुजुर्ग रैलयत्री को ट्रैक से हटा लिया और उसकी जान बचा ली।
जान बचाने के बाद जीआरपी जवानों ने बुजुर्ग रेलयात्री को पानी पिलाया तब बुजुर्ग होश में आए। उसके बाद उनको खाना खिलाया और फिर बांदा के लिए दूसरी ट्रेन से रवाना किया।