Home » अवैध तरीके से सप्लाई हो रही थी शराब, गिरफ्त में आये तीन तस्कर

अवैध तरीके से सप्लाई हो रही थी शराब, गिरफ्त में आये तीन तस्कर

by pawan sharma

मथुरा। अवैध तरीके से दूसरे प्रान्त की अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे तीन अवैध तस्कर मथुरा पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। मथुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर NH 2 पर के पास बनी टाउनशिप के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तस्करों से दूसरे प्रान्त की शराब, आयशर टेंकर और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने तीनों शातिरों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। जिसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी। इतना ही नहीं इन तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाये जाने की बात कही।

पकड़े गए आरोपी संदीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह नि0 पानीपत हरियाणा, विजय कुमार अज्ञात, संदीप सिंह अज्ञात हैं।

मथुरा पुलिस के अधिकारियों ने प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि मुखबिर से अवैध तस्करों के शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इस बार चेकिंग चलाकर एक टेंकर को पकड़ा जिसमें तस्कर उत्तराखंड की 240 और अरुणाचल प्रदेश की 200 पेटियां के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं जिस टेंकर से अवैध शरब की तस्करी हो रही थी उसका नंबर प्लेट भी फर्जी थी।

Related Articles

Leave a Comment