आगरा। आगरा कैंट स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म नंबर चार के रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ देखा। प्लेटफॉर्म पर मौजूद रेलयात्रियों की निगाह भी तब गयी जब ट्रैक पर खड़ी इण्टरसिटी एक्सप्रेस उस ट्रैक से गुजर गयी। ट्रैक पर पड़ा शव भी क्षत विक्षत हो गया। घटना की जानकारी होते ही जीआरपी मौके पर पहुँच गयी और शव को कब्जे में लेकर और उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। जीआरपी ने अज्ञात शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
मामला शुक्रवार सुबह का है। आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार के रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला। जीआरपी आगरा कैंट का कहना था कि मृतक के पास से कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला है जिससे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है तो वहीं जीआरपी इस बात का पता लगाने में लगी हुई है कि इस युवक ने आत्महत्या की है या फिर युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंककर आत्महत्या का रूप दिया गया है।