Home » अभी शांत नही सांसद का गुस्सा, बाबूलाल के बेबाक बोल

अभी शांत नही सांसद का गुस्सा, बाबूलाल के बेबाक बोल

by pawan sharma

आगरा। आगरा के जिला अधिकारी गौरव दयाल का ट्रांसफर होने के बाद भी सांसद बाबूलाल का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। अपनी जुबान से मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले सांसद बाबूलाल ने एक बार फिर आगरा के जिलाधिकारी रहे गौरव दयाल पर हमला बोला है।

दरअसल आपको बताते चलें कि आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा के सांसद चौधरी बाबूलाल ने जिलाधिकारी गौरव दयाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और पूरे भाजपा संगठन को लिखित शिकायत की थी और आगरा में जिलाधिकारी गौरव दयाल के खिलाफ सांसद बाबूलाल ने मोर्चा भी खोला था। शनिवार को आगरा के जिलाधिकारी गौरव दयाल के ट्रांसफर के बाद सांसद बाबूलाल ने एक बार फिर मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी गौरव दयाल पर हमला बोला।

सांसद चौधरी बाबूलाल ने बेबाकी से कहा कि आगरा के जिलाधिकारी गौरव दयाल ने तमाम घपले किए और उन घपलों के सारे सबूत उनके पास हैं। जिला अधिकारी गौरव दयाल का ट्रांसफर होने से सांसद संतुष्ट नही है बल्कि उन पर विभागीय कार्यवाही और जांच भी बैठाना चाहते हैं।

सांसद चौधरी बाबूलाल ने कहा कि जिला अधिकारी रहे गौरव दयाल, एसडीएम अरुण कुमार, श्यामलता आनंद ने घोटाले किए। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने सिंचाई विभाग में करोड़ों रुपए का घोटाला किया। फतेहपुरसीकरी, बाह और अकबराबाद में डीएम ने अवैध खनन करवाया जिसमें राजस्व के एसडीएम इलाकाई पुलिस भी अवैध खनन में शामिल है। इतना ही नहीं गुस्से में भरे बैठे सांसद चौधरी बाबूलाल ने जिलाधिकारी गौरव दयाल के लिए कहा कि ट्रांसफर होने का श्रेय उन्हें लेने की जरूरत नहीं।

जिलाधिकारी गौरवदयाल ने रिंग रोड में घपला किया। सिविल एयरपोर्ट जमीन में घपला किया। सांसद चौधरी बाबूलाल चाहते हैं कि ऐसे जिलाधिकारी का न केवल ट्रांसफर करना उचित है बल्कि उनके खिलाफ विभागीय जांच भी होनी चाहिए।

इस खबर में एक बात यह भी है कि सांसद चौधरी बाबूलाल के पुत्र रामेश्वर चौधरी ने भी जिलाधिकारी के ट्रांसफर होने के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार में गंगा मैया में डुबकी लगाते हुए सांसद रामेश्वर चौधरी ने कहा इधर हरिद्वार में गंगा मैया की डुबकी तो उधर सांसद बाबूलाल के प्रयास से जिलाधिकारी गौरव दयाल का तबादला। अपनी बेबाकी से पहचाने जाने वाले सांसद बाबूलाल एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

Related Articles

Leave a Comment