Home » अपर महानिदेशक रेलवे ने की बैठक, महिला यात्री की सुरक्षा को लेकर दिया ये संकेत

अपर महानिदेशक रेलवे ने की बैठक, महिला यात्री की सुरक्षा को लेकर दिया ये संकेत

by admin

आगरा। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बीके मौर्य की ओर से अंतर राज्य समन्वय बैठक आगरा के सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में सीमावर्ती राज्यों उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ ही मुरादाबाद अनुभाग के पुलिस अधीक्षक रेलवे, पुलिस अधीक्षक झांसी और क्षेत्राधिकारी व मुरादाबाद झांसी अनुभाग के सभी थाना प्रभारी बैठक में शामिल हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ट्रेनों में बड़ रहे अपराध पर अंकुश लगाना था।

अधिकतर यह देखा गया है कि आरपीएफ और जीआरपी थाना क्षेत्र के चक्कर में क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम नहीं दे पाती जिससे अपराधी भाग निकलता है और रेलयात्री का आरपीएफ और जीआरपी से भरोसा उठने लगता है। इस बैठक के दौरान सभी को आपसी समन्वय से यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी है और अपराधियों को पकड़ना है। इतना ही नहीं इस बैठक के दौरान अपराधियों की काउंसलिंग कराने पर जोर रहा जिससे व्यक्ति अपराध के दलदल में न फंसे।

अपर महानिदेशक रेलवे ने रेलवे की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी गहरी चिंता व्यक्त की, उन्होंने अधिनिस्थों को निर्देश दिए कि रेलवे की जमीन पर जहां भी अतिक्रमण हो रहा है उसे जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। ट्रेनों में यात्रियों के साथ आपराधिक  घटनाओं को देखते हुए यात्रियों को सुगम यात्रा के लिए समुचित सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने जल्द महिला पुलिस कर्मियों की भर्ती का भी संकेत दिया है। उनका कहना था कि महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर महिला पुलिस बल की आवश्यकता को महसूस किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment