229
आगरा। सड़क हादसे के बाद मोटरसाइकल में आग के घटना को लेकर लोगों में अफरा तफरी का माहौल देखा गया। घटना अछनेरा थाना छेत्र के रायभा तिराहे की है। बताया जाता है कि अछनेरा थाना क्षेत्र के रायभा तिराहे पर एक मोटरसाइकिल सवार को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज आवाज के साथ मोटरसाइकिल में आग लग गई। आग लगने के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मोटरसाइकिल में भीषण आग को देखकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद कार चालक फरार है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।