आगरा। थाना खेड़ा राठौर के मझटीला गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेलो गैंग के आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये साइबर ठग लोगों से ऑनलाइन मसाज, पार्लर, स्पा सेंटर कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी बनने के साथ अखबारों में नौकरी का झांसा देकर लोगों से लाखों की हेरा फेरी और ठगी करते थे। हेलो गैंग के इन साइबर ठगों ने उत्तर प्रदेश के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र राज्य में कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।
जानकारी के मुताबिक थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत मझटीला गांव में चंबल किनारे बिहार से साइबर ठगी के धंधे का यह पूरा व्यापार कर रहे थे। इस कार्रवाई में 8 शातिर तो पुलिस के हत्थे चढ़ गए जबकि तीन फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन पर एक ठगी का कई सामान भी बरामद किया है। बता दे यह कोई पहला मामला नहीं है जब पुलिस ने हेलो गैंग के इन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया हो इससे पहले भी पुलिस टीम हेलो गैंग के दर्जनों सदस्यों पर कार्रवाई कर चुकी है।