Home » सुनसान जगह पर रास्ता पूछने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुनसान जगह पर रास्ता पूछने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

by admin
Police arrested the robbery gang on the pretext of asking the way to a deserted place

Firozabad. सुनसान रास्ते पर लोगों से रास्ता पूछने के बहाने उनसे लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को टूंडला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटी हुई मोटरसाइकिल, तीन तमंचे, जिंदा कारतूस और एक होंडा अमेज गाड़ी को बरामद किया है जिससे लूट की वारदातों को अंजाम दिया जाता था। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है और फरार दो अभियुक्तों की धरपकड़ में जुट गई है। जिसकी जानकारी एसपी फिरोजाबाद ने दी।

बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे बदमाश:-

घटना शुक्रवार की है। टूंडला पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हाइवे व सुनसान सड़को पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश श्याम सरोवर होटल से आगे पुराने बाईपास रोड के मोड़ पर खड़े होकर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे है। सूचना पर पुलिस ने उस स्थान की घेराबंदी की। शातिर बदमाशों को शक होने पर सभी भागने लगे लेकिन पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया और दो भागने में सफल रहे।

11-11 मुकदमें दर्ज है अभियुक्तों पर:-

एसपी फ़िरोज़ाबाद ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त शातिर लुटेरे है। इनके ऊपर लूट, डकैती व अन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त प्रेमकुमार पुत्र कमलेश के ऊपर विभिन्न थानों में 11 मुकदमे, सचिन यादव उर्फ सीटू पर 11 मुकदमे और अनंत यादव उर्फ काजू पर विभिन्न धाराओं में 6 मुकदमे दर्ज है।

घटना करने का तरीका:-

पकड़े गए शातिर लुटेरों का लूट करने का तरीका बड़ा ही आलीशान है। शातिर लुटेरे हीरो होंडा की लक्ज़री अमेज गाड़ी में चलते है। शातिर हाइवे या फिर बाईपास की सड़कों पर निकलते है। सुनसान रास्ते पर कोई भी वाहन चालक मिलता है उसे गाड़ी से रास्ता पूछने के बहाने से गाड़ी रुकवाते है और मौका मिलते ही उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। शातिर लुटेरे शिकार बनने वाले के पास जो भी होता लूट लेते और धमकी देकर फरार हो जाते थे।

5 लोगों का है गिरोह-

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इनके गिरोह में 5 सदस्य है। तीन गिरफ्तार हो गए और सुल्ली उर्फ सुखबीर व लालू यादव फरार है।जिनकी धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे है।

Related Articles