Agra. सोमवार रात से ऑक्सीजन की कमी से शहर में हालात बेकाबू हो गए हैं। तमाम हॉस्पिटलों में ऑक्सिजन की किल्लत के चलते कई मरीजों की जान चली गयी। तीमारदारों को भी अंत समय में जानकारी दी गयी जब ऑक्सिजन समाप्त हो गयी, जिसके कारण मरीजों की जान पर बन आई और कई मरीजों ने दम तोड़ दिया। अपने को खोने के साथ ही तीमारदारों का आक्रोश फूट गया। तीमारदारों ने हाइवे से लेकर हॉस्पिटल पर जमकर हंगामा काटा और फिर हॉस्पिटल प्रशासन की कलई खोलना शुरू कर दिया।
उपाध्याय हॉस्पिटल में जब सोमवार की देर रात सभी तीमारदारों को ऑक्सीजन की कमी के चलते अपने अपने मरीजों को कहीं और शिफ्ट करने के लिए कह दिया तो तीमारदारों में हड़कंप की स्थिति सी मच गई। चारों ओर रोते-बिलखते हुए चीखने के साथ उनका आक्रोश भी देखने को मिला।
रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी
तीमारदारों ने उपाध्याय हॉस्पिटल के भ्रष्टाचार के ख़ेल को उजागर करते हुए कहा कि रेमेडेसिवर इंजेक्शन जिसकी किल्लत पूरी शहर में देखी जा रही थी, उस समय इस हॉस्पिटल में अवैध रूप से काला बाजारी करते हुए उस इंजेक्शन को बेचा जा रहा था। रेमडेसिवर इंजेक्शन को अस्पताल में 40 हजार रुपये तक मे बेचा गया। परेशान तीमारदारों ने बिना मोल भाव के अपने परिजन को बचाने के लिए खरीदा भी और हॉस्पिटल ने मोटी रकम वसूली।
हॉस्पिटल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी
तीमारदारों का कहना था कि जब उन्हें ऑक्सिजन खत्म होने की जानकारी दी गयी थी तो सभी लोग ऑक्सिजन सिलिंडर के लिए भागे लेकिन हॉस्पिटल के बाहर खड़ी एम्बुलेंस में ऑक्सिजन सिलेंडर रखे हुए थे और उनकी रखवाली पुलिस वाले कर रहे थे। इसी दौरान हॉस्पिटल के बाहर खड़े हुए एंबुलेंस चालकों ने तीमारदारों को सिलेंडर बेचना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने तो एंबुलेंस चालकों से सिलेंडर भी खरीदें जिससे उनके परिजनों को ऑक्सीजन मिल सके। ऑक्सीजन के अभाव में हॉस्पिटल में जो मौत का खेल चल रहा था तो उस समय एंबुलेंस से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की पूरी तैयारी कर ली गई थी।
हॉस्पिटल छोड़ भागा स्टॉफ
ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर जो अहकार हॉस्पिटल में मचा उसे देखते ही हॉस्पिटल का स्टाफ वहां से भाग खड़ा हुआ और हॉस्पिटल में भर्ती मरीज राम भरोसे ही रह गए। इस अव्यवस्था के चलते उपाध्याय हॉस्पिटल में 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया। रोते बिलखते हुए मृतकों के तीमारदार हॉस्पिटल की कारगुजारी की गवाही दे रहे थे।
इसके अलावा बाईपास रोड स्थित पारस हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के अभाव में 3 मरीजों की मौत हो गई जबकि यमुना पार स्थित अपेक्स हॉस्पिटल में भी आज मंगलवार सुबह 3 मरीजों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते हुए उनकी मौत हुई है। रात में उन्होंने हॉस्पिटल प्रशासन और अधिकारियों से खूब गुहार लगाई, नेशनल हाईवे जाम कर अपनी आवाज बुलंद की लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई।