स्वीडन में चाकू मारने की एक घटना से हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया कि एक शख्स ने 8 लोगों को धारदार हथियार से घायल कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उस पर गोली चला दी जिससे वह घायल हो गया।वहीं प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने इस हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि हमलावर का क्या इरादा था अभी यह साफ नहीं हो पाया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी है, जिससे वह घायल हो गया, हमलावर पुलिस गिरफ्त में है और उससे सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। करीब 3 साल पहले भी इस्लामी आतंकियों ने जानलेवा हमला कर 5 लोगों को जख्मी किया था।
इस हमले में किसी आतंकी गतिविधि का हाथ है या नहीं इसकी अभी जांच की जा रही है। अनाडोलू एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर 20 वर्षीय युवक है।युवक का नाम तामिम सुल्तानी बताया जा रहा है जोकि अफगानिस्तान से शरणार्थी है।हालांकि इस मामले में अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन इस मामले की जांच संदिग्ध आतंकवाद के तहत शुरू की गई है। हमले की निंदा करते हुए, प्रधान मंत्री स्टीफन लोफवेन का कहना है कि हमला और इसका मकसद दोनों अस्पष्ट थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध ने वेटलैंड में कम से कम पांच अलग-अलग स्थानों पर हमला किया। पुलिस के क्षेत्रीय प्रमुख मलिना गर्न ने कहा, “हमने हत्या के प्रयास की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है, लेकिन शुरुआती जांच में ऐसे डिटेल्स मिले हैं जिनके आधार पर हम संभावित आतंकी हमले का एंगेज देख रहे हैं।”