आगरा (30 May 2022 Agra News)। आगरा में लगाए गए मेले में 702 युवाओं को मिला रोजगार। पार्षद ने बांटे आफर लेटर। अभ्यर्थियों ने कहा, लगते रहने चाहिए ऐसे मेले।
बल्केश्वर रोड में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय पार्षद अमित अग्रवाल ‘ग्वाला’ ने आईटीआई परिसर में फीता काटकर उद्घाटन किया। पार्षद ने संबोधन में उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता पर जोर देते हुए प्रतिभागी अभ्यर्थियों को यह संदेश दिया कि जीवन क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शुरूआत जरूरी है। मेले में आये हुए सभी अभ्यर्थीगण विभिन्न कम्पनियों द्वारा ऑफर किये जा रहे जॉब को शिरोधार्य करते हुए जीवनपथ पर आगे बढ़ें तथा परिवार, समाज तथा देश की तरक्की में भागीदार बनें। विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनोपरान्त 15 प्रतिभागी अभ्यर्थियों को पार्षद द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किये गये।#रोजगार मेला
कार्यक्रम के अन्त में सुगंधा जैन, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी आगरा द्वारा उपस्थित अतिथियों तथा प्रतिभागी अभ्यर्थियों का आभार व्यक्त किया गया। संचालन मनोज कुमार लवानिया, अनुदेशक द्वारा किया गया।
ये आई कंपनियां
एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल- 22 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया। इसमें 1 हौली हर्वय-44, 2- रोपन ट्रांसपोर्ट सर्विस प्रा0 लि0 – 25, 3- श्रेया एण्टरप्राईजेज-10, 4-शिवांगी लॉजिस्टिक-37, हब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक (ओ.पी.सी.) प्रा0 लि0-57, 6-एल०आई०सी० ऑफ इण्डिया, आगरा-37, 7–एच0डी0बी0 फाइनेन्स सर्विसेज लि0-08, 8–कन्स्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, गुजरात (रन बाई लार्सन एण्ड टूब्रो लि०) 95, 9- निशान्त समाज कल्याण फाउण्डेशन समिति, चन्दौली, उ0प्र0 – 18, 10 आई0टी0एम0 एजूटेर्क-08, 11 – ओम एण्टरप्राईजेज-22. 12-सीडेक इण्डिया प्रा0 लि0-57, 13 आगरा मशीन टूल्स प्रा० लि०- 03, 14-वोन इण्डिया प्रा० लि०- 73, 15- न्यू एलेन बैरी वर्क्स – 45, 16-ए०जी० इण्डस्ट्रीज प्रा लि0-18, 17 – मिण्डा फुरुकावा लि०-21. 18- एविलिटी इण्डिया पिस्टन एण्ड रिंग्स लिमिटेड-04, 19- हैलेक्ट 05, 20-क्वीस कॉर्प प्रा० लि०-58, 21- एसकेआर वर्क फोर्ब्स प्र0 लि0 – 49 22- सरनाम रियल इस्टेट प्रा0 लि0-08 कुल–2168 अभ्यार्थियों ने साक्षात्कार में प्रतिभाग किया जिसमें से कुल-702 बेरोजगार अभ्यर्थी विभिन्न पदों के लिए रोजगार मेले के माध्यम से चयनित किये गये।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान) आगरा मंडल, आशीष दुबे नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आगरा, एपी शुक्ल सहायक निदेशक (सेवायोजन) आगरा, मोहित तिवारी, प्रधानाचार्य आईटीआई एत्मादपुर आगरा, सुगंधा जैन सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी आगरा एवं सौरभ सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी आगरा मौजूद रहे।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF