Home » 7 आईडी इस्तेमाल से कर रहा था अवैध e-टिकट बेचने का धंधा, हुआ गिरफ़्तार

7 आईडी इस्तेमाल से कर रहा था अवैध e-टिकट बेचने का धंधा, हुआ गिरफ़्तार

by admin

आगरा। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आगरा के निर्देश पर E-टिकट दलालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आरपीएफ को सफलता हाथ लग रही है। इसी कड़ी में आरपीएफ आगरा फोर्ट ने बाह में “शिव शक्ति ट्रेवल” एजेंसी पर छापा मारा और एक युवक को गिरफ्तार किया। यह ट्रेवल एजेंसी संचालक सैकड़ो टिकटों में फर्जीवाड़ा कर चुका है। आरपीएफ ने E टिकट के फर्जीवाड़े में इस्तमाल सामना बरामद किया है। यह शातिर युवक सात यूजर आईडी से इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहा था।

आरपीएफ फोर्ट इंस्पेक्टर ने बताया कि बाह में मनीष नाम का व्यक्ति”शिव शक्ति ट्रेवल” एजेंसी चलाता है। उसके द्वारा अवैध रूप से E टिकट का काला कारोबार चलाने की शिकायत मिल रही थी। इस शिकायत पर क्षेत्रीय पुलिस बाह को सूचना देकर चौक बाजार बाह में “शिव शक्ति ट्रेवल” एजेंसी पर दबिश दी गयी और मनीष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इस ट्रेवल एजेंसी से 1- थिक पैड (Dell कंपनी), 1-फ़ोटो स्टेट मशीन (HP कंपनी), की-बोर्ड, माउस 2-मोबाइल फ़ोन (एप्पल व samsung कंपनी) व ₹2500/- नगद को ज़ब्त किया गया व भविष्य यात्रा की 1- ‘E’ टिकट कीमत ₹717/- व भूतकाल यात्रा की 21E-टिकट बरामद हुई जिनकी कीमत 48108/- व अब तक की टोटल e- टिकट 673 की जानकारी मिली जिनकी कीमत 8,95385/- है। अभियुक्त के पास अपनी 07 पर्सनल यूजर ID प्राप्त हुई जो निम्न है:-
manishv413, manishv412, manishv513, manishv584, manishv581, manishv591, manishv417

आरपीएफ फोर्ट इंस्पेक्टर ने बताया कि बड़े पैमाने पर लाभ कमाने के लिए मनीष 07 व्यक्तिगत यूजर id पर टिकट बनाना एवम तय मूल्य से अधिक मूल्य लेकर अवैध E-टिकट बेचकर गोरखधंधा कर रहा था। आरोपी के विरुद्ध रेसुब पोस्ट, आगरा फ़ोर्ट पर मु0अ0स0 1468/2019 धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत कराया गया है।

Related Articles