आगरा। ट्रेनों में अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर रेल यात्रियों को अपना निशाना बनाकर उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 शातिर अपराधी जीआरपी आगरा कैंट के हत्थे चढे हैं। जीआरपी आगरा कैंट को चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से मिली सूचना पर यह सफलता हाथ लगी है। जीआरपी आगरा कैंट ने 6 शातिर अपराधियों को कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4/5 झांसी की साइड की ओर बने केबिन के पास से गिरफ्तार किया है। इन शातिर अपराधियों में एक सुनार भी शामिल है जो इन अपराधियों से सोने चांदी के आभूषण खरीदा था। जीआरपी आगरा कैंट शातिर अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर विजय चक ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।
जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि पकड़े गए युवक अमरपाल पुत्र साधू सिंह निवासी हाथरस, नवाब सिंह पुत्र श्री राम चंद्र निवासी जिला अलीगढ, यादराम पुत्र कमल सिंह निवासी अलीगढ़, रोहतास पुत्र भोला सिंह निवासी अतरौली जिला हाथरस, राजेंद्र पुत्र रामवीर सिंह निवासी सिकंदराराऊ जिला हाथरस और गौरी शंकर पुत्र लाखन सिंह निवासी जिला अलीगढ़ के निवासी है। जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि शातिर अपराधियों की काफी दिनों से तलाश थी जो चलती ट्रेनों में अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। इन सब का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। शातिर अपराधियों से सोने की बाली, कानों के कुंडल, चांदी की पायल एक मोबाइल और 5 चाकू बरामद किए हैं, इसके साथ लगभग ₹5300 नगद बरामद किए हैं। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।